Landslide: Bilaspur में खौफनाक मंजर, Mathura में Waterlogging का खतरा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Aug 2025 11:58 AM (IST)
प्रदेश के बिलासपुर में लैंडस्लाइड से हड़कंप मच गया। झंडुता के बागछाल इलाके में पहाड़ी धडकने की तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड हुई जो बेहद खौफजदा करने वाली है। तस्वीरों में पूरी पहाड़ी धडकती दिखाई दे रही है और पहाड़ का पूरा हिस्सा टूटकर नीचे गिरता हुआ दिख रहा है। चट्टानें टूटकर सीधा सड़क पर गिर रही हैं। इस लैंडस्लाइड की वजह से सड़क को बंद कर दिया गया। गनीमत रही कि जिस वक्त ये पहाड़ धड़का, उस वक्त वहाँ से कोई गाड़ी गुजर नहीं रही थी। वरना कितना भयानक हादसा यहाँ पर हो सकता था। वहीं, उत्तर प्रदेश के मथुरा में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव का खतरा बढ़ गया है। मथुरा की गलियों पर पानी का कब्जा नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश की वजह से एक थाने में भी जलभराव के हालात दिख रहे हैं।