Lalu Family Rift: चुनाव में हार के बाद लालू परिवार में उथल-पुथल, Rohini ने तोड़ा परिवार से नाता
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर से बगावत हो गई है. बिहार चुनाव नतीजों के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति से सन्यास लेने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर बिहार की राजनीति में खलबली मची दी है. बता दें कि ये वही रोहिणी हैं, जिन्होंने कभी अपने पिता लालू को किडनी दान की थी. दरअसल ये पहली बार नहीं है जब देश के इस बड़े राजनीतिक घराने की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आई है. विरासत को लेकर हमेशा से विवाद होते रहे हैं. पहला मामला साल 2017 में उस वक्त सामने आया था, जब चारा घोटाले में लालू यादव जेल गए तो उन्होंने राजद की कमान अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंप दी. उसी वक्त से दोनों भाइयों (तेजस्वी-तेज प्रताप) के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई थी.