Lalu Family Feud: Tej Pratap ने बनाई नई पार्टी 'जन शक्ति जनता दल', पोस्टर से परिवार गायब!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 01:18 PM (IST)
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही सियासी माहौल गरमा गया है। इस बीच, लालू प्रसाद यादव के परिवार में सबसे बड़ा सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी 'जन शक्ति जनता दल' का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी का पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें सिर्फ उनकी तस्वीर है और लालू परिवार के किसी अन्य सदस्य की फोटो नहीं है। लालू प्रसाद यादव ने पहले ही तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से अलग कर दिया था। दूसरी ओर, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी पार्टी और परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उनके निशाने पर लालू परिवार के करीबी और RJD से राज्यसभा सांसद संजय यादव हैं। इस मामले पर संजय यादव ने कहा, "रोहिणी दीदी ने जो कुछ बोला उसे गलत समझ लिया गया। जबकि पूरी आर जेडी तो एकजुट है।" असदुद्दीन ओवैसी भी बिहार के सीमांचल दौरे पर हैं और उन्होंने तेजस्वी यादव से AIMIM को गठबंधन में छह सीटें देने को कहा है, अन्यथा मुस्लिम वोट अपने साथ ले जाने का दावा किया है।