Lalbaugcha Raja Visarjan: लालबाग के राजा की विदाई...दर्शन की आखिरी घड़ी आई ! | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Sep 2024 11:47 PM (IST)
मुंबई के लालबाग के राजा जब भव्य द्वार से बाहर निकले तो तस्वीरें मन मोह लेने वाली थी... अपने आराध्य को विदा करने निकले लाखों भक्तों की भावनाओं का ज्वार चरम पर था...पूरे विधि विधान से पूजा करने के बाद भक्त करीब दोपहर सवा 12 बजे लाल बाग के राजा को पंडाल से लेकर निकले...विसर्जन जुलूस जब पंडाल से निकल सड़क पर आया तो भीड़ और बढ़ गई... पैर रखने की जमीन नहीं बची... भक्ती गीतों के बीच जुलूस आगे बढ़ने लगा...गणपती के भक्तों की संख्या इतनी थी कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग गए... और देखते ही देखते रात हो गई...हर साल ढोल-ताशों के बीच लालबाग के राजा का विसर्जन मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर किया जाता है... लेकिन अभी तक उनका रथ गिरगांव चौपाटी नहीं पहुंचा...बप्पा भक्तों को दर्शन देते हुए आगे बढ़ रहे हैं.