बिहार में सियासी बवाल के बीच Lalan Singh का नया बयान | Bihar Political Update | ABPLIVE
ABP News Bureau | 09 Aug 2022 12:03 PM (IST)
बिहार में जारी राजनीतिक अटकलों के बीच आज जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता के विधायकों और सांसदों की अलग-अलग बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. बीते कुछ दिनों से बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन के टूटने की आशंका है. समझा जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ मुद्दों पर नाराज हैं. बिहार में सियासी बवाल के बीच JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने विधायकों की बैठक पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने सिर्फ राय जानने के लिए बैठक बुलाई है. आज कोई फैसले का दिन नहीं है.