Ladakh Protest: Leh में हिंसा, Sonam Wangchuk ने की शांति की अपील, पूर्ण राज्य की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 10:50 PM (IST)
लेह में छात्रों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता सोनम बांगचुक के समर्थन में हजारों छात्रों ने आगजनी की और सीआरपीएफ़ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने लेह हिल काउंसिल की इमारत पर पथराव किया और बीजेपी ऑफिस में भी आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए। प्रदर्शनकारी लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। लेह लद्दाख की नौकरियों में स्थानीय लोगों की भर्ती की भी मांग है। आयोजकों ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस मामले पर निर्णय के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की है, लेकिन प्रदर्शनकारी इससे पहले समाधान चाहते हैं। सोनम बांगचुक ने हिंसा और तोड़फोड़ पर दुख व्यक्त किया और अपील की, "मैं अपील करता हूँ लद्दाख के युवा पीढ़ी से कि वो जो भी हो इस रास्ते पर न चले हिंसा के रास्ते पर ये मेरे 5 साल के कोशिशों को नाकाम कर देता है। अब सरकार भी मैं चाहता हूँ कि शांति के संदेश को सुनें।" कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।