Kulgam Encounter: 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Aug 2025 12:50 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के कुलगाम से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है। कुलगाम में सेना का एक्शन जारी है। सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पूरे इलाके को घेरकर फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह जानकारी सुरक्षा बलों की ओर से मिली है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और आतंकी छिपे हुए तो नहीं हैं। गोलीबारी की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। यह जंगल का इलाका है, इसलिए सर्च ऑपरेशन महत्वपूर्ण है। अब तक की जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जारी एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना और सुरक्षा बलों का आतंकियों के साथ एनकाउंटर जारी है। कुछ और आतंकी भी छुपे हुए हो सकते हैं, जिसके मद्देनजर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।