Kulgam Encounter: 9वें दिन भी जारी जंग, 2 जवान शहीद; Saraikela में बड़ा Train हादसा टला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Aug 2025 10:38 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में लगातार नौवें दिन भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस कार्रवाई में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि ग्यारह जवान जख्मी बताए जा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि जंगलों में अभी भी कई आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें जुटी हुई हैं। सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकी को ढेर किया है। पूरे इलाके को कॉर्न ऑफ किया गया है। दूसरी बड़ी खबर झारखंड के सरायकेला से है, जहाँ एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। चंडेला इलाके में एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि टक्कर तेज नहीं थी, जिससे एक बड़ा यात्री ट्रेन हादसा टल गया। रेलवे अब ट्रैक पर गिरे हुए मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने में जुटा है।