KSRTC Bus Accident: Thalapady में Bus का कहर, 5 की मौत, CCTV फुटेज वायरल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Aug 2025 07:10 PM (IST)
केरल के थलपद्दी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। हादसे की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दिखा कि बस ड्राइवर ने तेज स्पीड में बस को बैक किया। बस पहले बैरिकेडिंग से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े लोगों और एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क किनारे एक ऑटो खड़ा था, जिसके आसपास लोग मौजूद थे। अचानक कर्नाटक रोडवेज की बस तेजी से पीछे आई और इन लोगों को कुचल दिया। ऑटो में बैठा एक व्यक्ति टक्कर से कुछ सेकंड पहले उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई। बस ड्राइवर की गलती से 10 साल के मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना केरल-कर्नाटक बॉर्डर के पास थलपद्दी में हुई है।