Kolkata Rape Murder Case: बंगाल में रेप और मर्डर के आरोपी को लेकर पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Aug 2024 07:49 PM (IST)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. कोलकाता पुलिस ने सोमवार (12 अगस्त) को इस मामले में आरोपी के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारियां दीं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना पर डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता का कहना है, "अस्पताल में प्रवेश करने वाले लोगों के नाम अब एक रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे. कोई भी बिना जान-पहचान वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा, ताकि कोई समस्या पैदा नहीं हो. डॉक्टरों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. अस्पताल के चारों ओर गार्डों को पहचान पत्र दिए गए हैं, जिन्हें वे हमेशा ड्यूटी पर पहनेंगे."