Kolkata Gang Rape Protest: Law College के सामने Left का हंगामा, Mamata सरकार पर वार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jun 2025 05:30 PM (IST)
कोलकाता में एक Law College की छात्रा से Gang Rape के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. Left संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता कोलकाता की सड़कों पर उतर आए हैं और Law College के सामने जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई है, और प्रदर्शनकारी Mamata सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.