Kolkata Doctor Case: Sukanta Majumdar ने डॉक्टर की याद में लोगों से की दीपक जलाने की अपील | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Aug 2024 12:31 PM (IST)
Kolkata Doctor Case: RG Kar Medical College: Sukanta Majumdar ने डॉक्टर की याद में लोगों से की दीपक जलाने की अपील | ABP News.... आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा सेशन पूरा...अब टेस्ट की कंपाइल्ड रिपोर्ट का इंतजार कर रही CBI...RG कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना का नया वीडियो आया सामने..9 अगस्त का सेमिनार हॉल का वीडियो...घटनास्थल पर नजर आ रही काफी भीड़...वीडियो में संदीप घोष भी आ रहा नजर...वायरल वीडियो पर पुलिस की सफाई...कहा...सेमिनार हॉल के संबंधित हिस्से को रखा गया था सुरक्षित...वीडियो सुरक्षित जगह के बाहर का होने का दावा.