Kolkata Doctor Case: कोलकाता रेप कांड को लेकर BJP ने Mamata Banerjee पर लगाया बड़ा आरोप! | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Aug 2024 02:10 PM (IST)
कोलकाता के सरकारी अस्पताल में रेप के बाद डॉक्टर की बेरहमी से हत्या की सीबीआई जांच शुरू हो गई है. आज सुबह-सुबह सीबीआई की टीम कोलकाता पहुंची. कोलकाता पुलिस से केस डायरी ली और जांच शुरू कर दी. लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय को CBI के हवाले कर दिया गया है...और CBI ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार (9 अगस्त) को सरकारी अस्पताल से महिला ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिलने के बाद से ही रेजिडेंट डॉक्टर्स का प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन जारी है. ट्रेनी डॉक्टर से राजधानी के श्यामाबाजार इलाके में स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. उसका शव शुक्रवार को बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.