Kolkata Death Case : आज भी जारी है रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल । Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Aug 2024 11:48 AM (IST)
कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी को आज 10 दिन हो गए हैं...8-9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और मर्डर की वारदात को लेकर पूरा देश गुस्से में है...10 दिन से धरना-प्रदर्शन...जांच और सियासत जारी है... कोलकाता ही नहीं पूरे देश में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर है...इधर सीबीआई.. केस से जुड़े हर एक सुराग को खंगालने में जुटी है...और जांच में सामने आ रहे सुराग और सबूत...नए-नए सवाल खड़े कर रहे हैं...और उन तमाम सवालों का सच पता लगाने के लिए सीबीआई आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट कराने जा रही है...ताकि कोलकाता के दरिंद के दिमाग को डिकोड किया जा सके...लेकिन सबसे पहले आपको बताते हैं कोलकाता निर्भया कांड में इस वक्त बहुत बड़ी खबर आ रही है