जानिए रोटी के संकट में क्यों फंसी दुनिया ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 17 May 2022 11:13 PM (IST)
गेंहू के निर्यात पर बैन लगाने के अपने फैसले में सरकार ने थोड़ी राहत दी है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि जहां कहीं भी गेहूं की खेप को जांच के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है और 13.5.2022 को या उससे पहले उनके सिस्टम में पंजीकृत कर लिया गया है उन गेंहू के खेपों को निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी. भारत सरकार ने देश में खाद्य सुरक्षा स्थिति का प्रबंधन करने और पड़ोसी और कमजोर देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गेहूं के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया था. जो गेंहू के वैश्विक बाजार में अचानक बदलाव और पर्याप्त गेहूं की आपूर्ति ना होने से प्रभावित हैं.