जानिए IAS पूजा सिंघल के घर से बरामद हुई डायरी में क्या रहस्य छिपे हैं ?
ABP News Bureau | 09 May 2022 12:05 AM (IST)
झारखंड कैशकांड में बड़े बड़ों पर गाज गिरने वाली है। ED की टीम झारखंड के रांची में झारखंड की माइनिंग सेक्रेटरी पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और उनके CA सुमन कुमार सिंह को सामने बैठा कर पूछताछ कर रही है। सुमन को ED ने आज ही 5 दिन के लिए रिमांड पर लिया है। ED के द्वारा मारे गए छापे में IAS पूजा सिंघल के घर में एक डायरी भी मिली है। इस डायरी में कई लोगों के हिसाब - किताब होने की बात की जा रही है जिसमें कई नेताओं और अफसरों के नाम हैं, इससे यह पता चल सकेगा कि इन काली कमाई का असली कुबेर कौन कौन है और कई सफेदपोशों के राज खुलेंगे।