राजस्थान में पतंग उड़ाने की शुरुआत की कहानी जान आप भी रह जाएंगे हैरान, बीकानेर किले से है संबंध
ABP News Bureau | 20 Dec 2021 10:53 PM (IST)
देशभर में अलग-अलग तीज त्यौहार पर पतंग उड़ाई जाती है. मकर सक्रांति उत्तरायण के दिन पतंग उड़ाने की खास वजह भी है और इस दिन देशभर में पतंग उड़ाई जाती है. इस दिन को पतंग महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. राजस्थान में पतंग उड़ाने की खास मान्यता है. राजा बिका जी ने पतंग उड़ाकर पतंग के धागे को तोड़ दिया और कहा कि यह पतंग जहां गिरेगी की वहीं पर बीकानेर का किला बनाया जाएगा. पतंग जहां गिरी वहीं बीकानेर का किला बनाया गया.