5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, कहां कितने चरणों में पड़ सकते हैं वोट, जानें
ABP News Bureau | 08 Jan 2022 12:57 PM (IST)
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा. देश में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में बड़े राज्यों में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है. यूपी में सबसे ज्यादा 403 सीटों पर मतदान होना है. गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे. पंजाब में 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट हैं. जबकि मणिपुर में 60 विधानसभा सीट पर जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. इन तारीखों के ऐलान के साथ ही इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी