Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ में Security Forces और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, 2-3 Terrorists घिरे
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 05:05 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जहाँ सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और आतंकियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर जवाबी कार्रवाई की गई। यह मुठभेड़ सुबह से घने जंगल वाले इलाके में चल रही है। #kishtwarencounter #jammuandkashmir #terrorism #securityforces #indianarmy #jkpolice #encounter #breakingnews