Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में तबाही के बाद Amit Shah ने LG Manoj Sinha से की बात | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Aug 2025 04:46 PM (IST)
गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर बात की है। गृहमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। केंद्र सरकार इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। किश्तवाड़ में अचानक बादल फटने से आसमानी आफत सैलाब बनकर आई और सब कुछ बहा ले गई। एक गांव में काफी नुकसान हुआ है और यात्रा मार्ग का एक पूरा हिस्सा भी बह गया है। इस घटना में अब तक करीब 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी मिल रही है कि "मरने वालों का ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है"। गनीमत यह रही कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहले से ही इलाके में तैनात थीं। उन्होंने तुरंत कार्रवाई की, जिसके चलते कई जिंदगियां बचाई जा सकीं।