Kishtwar Cloudburst: तबाही का मंजर, 60 मौतें, 100+ लापता, रेस्क्यू जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Aug 2025 05:22 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित चिसोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें से 21 शवों की पहचान की जा चुकी है। 167 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 38 की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के अनुसार, 100 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता मंदिर मार्ग से यात्रा के लिए चुशोती गांव पहुंचे हुए थे। यह यात्रा का पहला पड़ाव है। बादल फटने से श्रद्धालुओं की बसें, टेंट, लंगर और कई दुकानें बाढ़ की चपेट में आ गईं। एनडीआरएफ, राष्ट्रीय राइफल, एसडीआरएफ और सीआरपीएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "ये कम से कम हमारे जितनी मेरे कम 40 साल की उम्र में आज तक 100 साल की उम्र में जो यहाँ पर रहे तो उन्होंने ऐसा ही ये नज़ारा आज तक ज़िन्दगी में कभी देखा ही नहीं है।" एबीपी न्यूज़ संवाददाता अजय बाचलु ने घटनास्थल से रिपोर्ट दी है।