Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर खोलने की मांग वाली याचिका SC से खारिज | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2024 01:00 PM (IST)
किसान आंदोलन से जुड़ी एक बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट से आई है। शंभू बॉर्डर खोलने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस मामले में पहले से एक याचिका लंबित है, और नई याचिका पर अलग से सुनवाई नहीं की जाएगी। याचिका में शंभू बॉर्डर के साथ-साथ अन्य हाइवे खोलने की भी मांग की गई थी, ताकि आंदोलन के कारण बंद पड़े रास्ते फिर से खोले जा सकें। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कोई भी निर्देश देने से इनकार किया और मौजूदा याचिका के निपटारे तक इस पर कोई सुनवाई नहीं करने का फैसला लिया। यह निर्णय किसान आंदोलन और इसके प्रभावों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।