Kheer Bhavani Yatra 2025: माता खीर भवानी यात्रा शुरू, 3 जून को लगेगा मेला
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 09:59 AM (IST)
CDS अनिल चौहान ने Singapore में बताया कि Pakistan के साथ संघर्ष में 7 मई को भारत को शुरुआती नुकसान हुआ, जिसके बाद सेना ने Pakistan के भीतर 300 किलोमीटर घुसकर हमला किया; इस बयान पर Congress ने संसद का विशेष सत्र मांगा है। भारत ने Chenab नदी का पानी रोककर Pakistan पर भी दबाव बनाया है, जिसे लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सरकारों की आलोचना की, वहीं प्रधानमंत्री Modi ने Bhopal से कड़ा संदेश दिया। इसके साथ ही, Assam, Manipur व Arunachal Pradesh में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है और देश में, विशेषकर Maharashtra में, COVID मामलों में पुनः वृद्धि देखी जा रही है।