रिसेप्शन पार्टी में घूंघट में दिखी खान सर की पत्नी सोशल मीडिया पर चल रही अलग-अलग थ्योरी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 Jun 2025 02:34 PM (IST)
Hindi News: खान सर... जो सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी क्लासेस के लिए मशहूर हैं, जो यूट्यूब पर सबसे चर्चित शिक्षक के तौर पर जाने जाते हैं। वो आज अपनी घूंघट वाली दुल्हन के लिए पूरे देश में चर्चा में बने हुए हैं...आप कहेंगे कि किसकी दुल्हन कैसे रहेगी ये उसका निजी फैसला हो सकता है। बिल्कुल हो सकता है... लेकिन जो शख्स खुद को शिक्षक कहता है... जो सुनहरे भारत के भविष्य के नींव रखने की बात करता है और इसके लिए महिलाओं को बराबरी और उन्हें पुरुषों जैसे ही अधिकार मिलने की वकालत करता है, उस शख्स की दुल्हन अगर घूंघट में दिखेगी तो सवाल तो उठेंगे। खान सर की पत्नी का नाम भी कोई ठीक से नहीं जानता तो चलिए दुनिया को बराबरी का पाठ पढ़ाने वाले खान सर की घूंघट वाली दुल्हन की कहानी भी देख लेते हैं