Khabar Filmy Hain: मृणाल ठाकुर डेटिंग लाइफ को लेकर एक बार फिर गॉशिप गलियारों लगी आग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Dec 2025 05:02 PM (IST)
10 साल बाद एक बार फिर दीपिका और रणवीर कपूर साथ में फिल्म करेंगे. फिल्म को निर्देश अयान मुखर्जी कर रहे है. फिल्म भले ही राज कुमार की चोरी- चोरी से इंस्पायर है. फिल्म की अनाउंसमेंट 14 दिसंबर को होगी. अब आप लोगों को पता ही होगा उस दिन राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी जो है.