Haryana के दिल जींद से Kejriwal ने किया चुनावी शंखनाद का आगाज, PM Modi को ललकारा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Jan 2024 07:08 PM (IST)
News: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में बस कुछ दिनों का फासला है...ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बाकी राजनीतिक दलों की तरह अपनी पूरी ताकत लगा दी है… सत्ता की अग्नि परीक्षा में पास होने के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा के दिल जींद में पहुंचे..जहां से उन्होंने लोकसभा चुनाव के शंखनाद का आगाज कर दिया….