Kejriwal on Relief: सांसद Ashok Mittal के ऐलान पर बोले- 'सरकारों को करते सुना है, प्राइवेट आदमी को नहीं'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 02:02 PM (IST)
अरविंद केजरीवाल ने एक भाषण के दौरान आपदा से हुए नुकसान का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि आपदा में लगभग 60 लोगों की मौत हुई और 3500 स्कूल व 1500 मोहल्ला क्लिनिक बह गए। इस मुश्किल समय में, आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल ने घोषणा की कि वह प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को अपनी यूनिवर्सिटी में नौकरी देंगे। केजरीवाल ने बताया कि 35 परिवारों ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मित्तल के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा, "ऐसे ऐलान सरकारों को तो करते सुना है लेकिन मैंने कभी किसी प्राइवेट आदमी को करते नहीं सुना।" केजरीवाल ने इसे एकमुश्त दान से अलग, एक रिकरिंग एक्सपेंडिचर बताया और गीता का संदर्भ देते हुए कहा कि भगवान साधन संपन्न लोगों को समाज के लिए एक ट्रस्टी बनाकर भेजता है।