Kejriwal सरकार पर हुआ राजनीति में तूफान लाने वाला खुलासा | Delhi Politics | AAP | CBI
ABP News Bureau | 08 Feb 2023 11:53 AM (IST)
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता व सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने बुधवार को एक ट्वीटकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने गैर कानूनी तरीके से आप नेताओं द्वारा दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई के बारे में जासूसी (Delhi Taxpayers spying) करने का आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप (AAP) नेता दिल्ली के टैक्सपेयर्स की जासूसी करते हैं. इस बारे में फीडबैक अपने नेतृत्व को देते हैं. इतना ही नहीं, आप (AAP) नेता छिपकर सभी की बातें भी सुन रहे हैं.