केदारनाथ जाने वालों के लिए खुशखबरी | Kedarnath Dham Yatra
ABP News Bureau | 05 May 2023 06:57 AM (IST)
मौसम ठीक होने के बाद आज से फिर शुरू हो रही है केदारनाथ धाम यात्रा. पिछले तीन दिनों से किसी नए यात्री को केदारनाथ नहीं जाने दिया जा रहा था. आज से यात्री फिर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे. आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी फिर से शुरू हो रही है. खराब मौसम की वजह से पिछले 3 दिनों से यात्रियों को सोनप्रयाग ,गौरीकुंड से आगे नहीं जाने दिया जा रहा था. अब मौसम साफ होने से केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है, हालांकि केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी है.