Kawad Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के नए फरमान पर भड़के Akhilesh Yadav! | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jul 2024 11:25 AM (IST)
ABP News: यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में सभी खाने-पीने का सामान बेचने वाली दुकानों पर मालिक का नाम लिखने का आदेश दिया गया है. इस पर अब सियासत तेज हो गई है...ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेश के अनुसार, अब हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिक को अपना नाम बोर्ड पर लगाना होगा, ताकि कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से कुछ खरीद कर न खा ले.