Bihar Face Off: दरभंगा में मंत्री पर 'भू माफिया' का संगीन आरोप, सरेआम भिड़े RJD-BJP समर्थक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Oct 2025 11:22 PM (IST)
बिहार के दरभंगा में 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' कार्यक्रम और एबीपी न्यूज़ के चुनावी मंच पर राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस चर्चा में भाजपा के संजय सरावगी, कांग्रेस के मोहम्मद असलम, जदयू के नजरिया आलम, राजद के मेहता सिद्दीकी और जन सुराज के आर.के. मिश्रा जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए. विकास, पलायन, बेरोजगारी और 'जंगलराज' जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोरदार घमासान हुआ. भाजपा नेताओं ने 2005 के बाद हुए सड़कों और शिक्षण संस्थानों के निर्माण का हवाला देकर विकास के दावे किए, वहीं विपक्ष ने पलायन, बेरोजगारी और खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा. तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादे पर भी तंज कसे गए. कार्यक्रम के दौरान भूमि सुधार मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और राजद-भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए. दरभंगा एम्स, एयरपोर्ट और सड़कों की स्थिति पर भी सवाल उठाए गए. इसी बीच लोक गायिका मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने और अली नगर से चुनाव लड़ने की संभावना की खबर भी सामने आई. महिलाओं के लिए 10,000 रुपये की सरकारी योजना पर भी जमकर बहस हुई, जिसे कुछ ने 'जुमलेबाजी' बताया. स्थानीय लोगों ने यूनिवर्सिटी में लेट सेशन और इलाके में विकास की कमी पर नाराजगी व्यक्त की.