Katra Ropeway Project: 7 दिन से कटरा में चल रही हड़ताल खत्म | Jammu Kashmir News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Jan 2025 08:45 AM (IST)
नए साल के पहले दिन माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है, सात दिन से कटरा में चल रही हड़ताल खत्म हो गई है, कटरा में घोड़े, पिट्ठू, पालकी वाले और दुकानदार हड़ताल पर थे। बीती रात संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने का एलान किया गया। हड़ताल रोपवे बनाए जाने के विरोध में की गई थी, लोगों का कहना है कि रोपवे बनने से उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी। हड़ताल खत्म करने के एलान के बाद कटरा में जश्न का माहौल है.