Bus Fire: कटिहार में श्रद्धालुओं की Bus में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 08:34 AM (IST)
कटिहार, बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस में अचानक आग लग गई. चंद सेकंड में बस आग का गोला बन गई. यह बस पूर्णिमा से भागलपुर कलश विसर्जन के लिए जा रही थी. इंजन से धुआं निकलने के बाद यात्रियों ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा और जैसे ही बस रुकी, सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए. यात्रियों ने बताया, "गाड़ी में लाइट अच्छा। दागे कुटाल का घूमा देंगे आगे से जैसे लग रहा था की ऐसे होने वाला है गाड़ी को रुक पाए।" कुछ ही सेकंड में बस धू-धू कर जलने लगी और देखते ही देखते राख हो गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.