River Rescue: Kathua में Ujh River में फंसे दो लोग, SDRF ने बचाया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jun 2025 01:22 PM (IST)
कश्मीर के Kathua में उफनती Ujh River में दो लोग फंस गए थे. SDRF और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एक अधिकारी ने बताया कि 'दो आदमी रिवर के बीच में ट्रैप हो गए थे और हमारी SDRF की और सिविल लोगों ने यहाँ से उनका रेस्क्यू करा. पुलिस की टीम वहाँ रही और काफी टाइम लगा इनको वहाँ से रेस्क्यू करने में.'