Katha Vachak Controversy: Yadav vs Brahmin रण, छेड़छाड़ आरोप पर गरमाई सियासत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jun 2025 03:02 PM (IST)
एक कथावाचक के साथ कथित जातीय भेदभाव और मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है. एक महिला ने कथावाचक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिसे एक पक्ष द्वारा मामले से ध्यान भटकाने की 'मनगढ़ंत कहानी' बताया जा रहा है. इस पर एक व्यक्ति ने कहा कि यह 'अक्षम्य अपराध' है और देश कानून तथा संविधान से चलता है, यह 2025 का समय है.