Kashmir Vande Bharat: Katra-Srinagar सिर्फ 3 घंटे में सफर, अब साल भर बेफिक्र सफर!
उत्साह देखा। आपने इन स्कूली छात्रों का और जज्बा देखा आपने इन स्कूली छात्रों का किस तरीके से देशभक्ति से ओतप्रोत ये छात्रों और भले ही पूरी तरीके से समझ ना पा रहे हो? क्या महत्त्व है इस वंदे भारत रेल का जो कटरा से श्रीनगर को जोड़ेगी? क्या महत्त्व है इस? उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक का, जिसके जरिए अब जम्मू कश्मीर जो है वो साल के 12 महीने भारत के साथ किसी तरीके का अवरोध नहीं आएगा और जुड़ाव लगातार बना रहेगा। रेल लिंक के जरिए सीधे आपको लेकर चलेंगे हमारे साथ हमारे सहयोगी। आसिफ कुरैशी उस वक़्त मौजूद है और आसिफ जो है वो श्रीनगर में उस वक़्त मौजूद है। आसिफ भी पहुँच गए हैं। उस बंदे भारत रेल के भीतर आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे तो एक रेल कटरा से श्रीनगर और दूसरी श्रीनगर से कटरा की ओर आगे बढ़ेगी तो श्रीनगर से कटरा की ओर जो रेल आगे बढ़ेगी। वंदे भारत उसी के भीतर आसिफ पहुंचे हुए है। आसिफ इस रेल में कुछ यात्री मौजूद हैं, जिनसे आप बातचीत कर सकते हैं। रोमन देखिए, हम जिस डब्बे में हमको रखा गया है वो केवल मीडिया के लिए रखा गया और हम दिखा दे की डब्बे बिल्कुल ऐसे ही हैं। ये सामने वाला हिस्सा होगा और। किस तरीके का नजारा? यहाँ से जो ड्राइवर जो देख सकेंगे वो सामने आपको दिखेगा की एक जो एयरलाइन का कैबिन है उसके जैसा ये वातानुकूलित जो है कैबिन बना हुआ है। जहाँ से पायलट जो है वो ट्रैन को लेकर जाएंगे जो ट्रैन की स्पीड है। 110 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। जो ये 3 घंटे में श्रीनगर से कटरा तक का सफर पूरा करेगी और कहीं ना कहीं जो ट्रैन जो विशेषता है वो तो खास है ही क्योंकि जीतने अच्छे तरीके से ये ट्रैन बनी हुई है। खास इसको ये चीज़ बना रही है की ये वो पहली वन्दे बात एक्सप्रेस ट्रेन होगी। जो कश्मीर घाटी से बाहर यानी जम्मू क्षेत्र की तरफ जाएगी और जम्मू क्षेत्र को कनेक्ट करेगी।