Kashmir Rail Link: Udhampur-Srinagar-Baramulla संपर्क मार्ग पूर्ण, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन आज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 11:56 AM (IST)
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (USBRL) रेल लिंक परियोजना, जिसका दशकों से इंतजार था, आज प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण के साथ मुकम्मल हो रही है। इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग में इंजीनियरिंग के दो अद्भुत नमूने शामिल हैं: दुनिया का सबसे ऊंचा Chenab Bridge और भारत का पहला केबल-स्टे रेल पुल Anji Khad Bridge। जैसा कि उमर अब्दुल्ला ने जिक्र किया कि इस परियोजना की चर्चा उनके स्कूली दिनों से थी, यह 77 वर्षों के बाद जम्मू के मैदानी इलाकों को कश्मीर Valley से जोड़ने वाला पहला सीधा रेल संपर्क है, जिसका सामरिक दृष्टि से भी बड़ा महत्व है।