Kashmir Rail Link: PM Modi ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे Chenab Bridge का उद्घाटन, Kashmir जुड़ा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jun 2025 09:30 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया, तथा कटरा से कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, "इन पुलों पर चलते हुए मैंने भारत के बुलंद इरादों को, हमारे इंजीनियर, हमारे श्रमिकों के हुनर और हौसले को दिया है।" इस परियोजना के माध्यम से, दशकों पुराना कश्मीर को शेष भारत से रेल द्वारा जोड़ने का स्वप्न साकार हुआ है, जिससे घाटी को हर मौसम में कनेक्टिविटी मिलेगी।