Kashmir Rail Link: PM Modi ने जोड़ा अधूरा ख्वाब, Katra-Srinagar अब Vande Bharat से!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 01:50 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Chenab Rail Bridge और Anji Khad Bridge का उद्घाटन कर Katra से Banihal के बीच के अधूरे रेल संपर्क को पूरा किया, जिससे Jammu और Kashmir घाटी अब हर मौसम में जुड़े रहेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक संदेश का जिक्र करते हुए कहा गया कि 'सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं', और अब इस मार्ग पर Vande Bharat Express चलेगी, जिससे यात्रा का समय लगभग 3 घंटे कम हो जाएगा। यह दशकों से लंबित परियोजना थी जिसे विभिन्न सरकारें पूरा नहीं कर सकी थीं।