Kashmir Rail Link: चिनाब ब्रिज और वंदे भारत की सौगात से बौखलाया पाकिस्तान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Jun 2025 10:11 AM (IST)
Kashmir Rail Link: चिनाब ब्रिज और वंदे भारत की सौगात से बौखलाया पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने कहा कि Udhampur-Srinagar-Baramulla रेल लाइन प्रोजेक्ट जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान और भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है. इस रेल संपर्क के साथ ही Katra से Srinagar के बीच दो Vande Bharat Express ट्रेनें भी शुरू की गई हैं, जिनका किराया ₹669 से ₹1515 के बीच है. यह प्रगति, Operation Sindoor के एक महीने पूरे होने और एक अमेरिकी सांसद द्वारा पाकिस्तान की आलोचना के साथ, पाकिस्तान के लिए तीन बड़े झटके माने जा रहे हैं.