Kashmir Rail Link: देश का पहला Cable Rail Bridge चालू, Vande Bharat की Katra से पहली यात्रा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Jun 2025 12:32 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक रेलवे पुल का उद्घाटन किया और कटरा से वंदे भारत ट्रेन को श्रीनगर के लिए हरी झंडी दिखाई। आम लोगों ने पहली बार इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन में यात्रा की, इसे लेकर उनमें उत्साह था। एक यात्री के अनुसार, 'यह अपने आप में एक इकलौता ऐसा ब्रिज है जो केबल के ऊपर खड़ा हुआ है और इसको बनाने में 25 वर्ष लगे', यह पुल 96 केबलों पर आधारित है और इसके निर्माण में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।