Kashmir Rail Link: Anji Khad Bridge का उद्घाटन, PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, Srinagar अब 3 घंटे दूर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 01:48 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंजी खड़ ब्रिज और चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया, जिससे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी हो गई है। अंजी खड़ ब्रिज, भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज है, जिसकी लंबाई 473 मीटर है और यह 96 केबलों पर टिका है; इन पुलों के बनने से जम्मू और कश्मीर क्षेत्रों के बीच हर मौसम में निर्बाध कनेक्टिविटी स्थापित हुई है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से कटरा से श्रीनगर तक का रेल सफर अब महज 3 घंटे में पूरा हो सकेगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और आम जनजीवन को बढ़ावा मिलेगा।