Kashmir Conflict: Jammu Kashmir का युवा देगा आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 03:58 PM (IST)
पाकिस्तान की एक साज़िश जम्मू कश्मीर में तबाही मचाने की थी, जिसके तहत आतंकियों ने आदिल जैसे उन नौजवानों को भी मार दिया जो अपने परिवार की देखरेख के लिए मेहनत कर रहे थे। इस साज़िश के विरुद्ध जम्मू कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं और उन्होंने अपनी ताकत दिखाकर विश्व भर की आतंकवादी सोच को एक स्पष्ट संदेश दिया है। एक वक्ता ने कहा, "जम्मू कश्मीर का नौजवान अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुका है," यह वही आतंकवाद है जिसने घाटी में स्कूल जलाकर दो पीढ़ियों का भविष्य अंधकारमय किया और अस्पतालों को तबाह कर अनेक जिंदगियों को संकट में डाला।