Kashmir Attack: Pahalgam में Tourist Group पर आतंकी हमला, 4 घायल, Pakistan की साज़िश?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 Apr 2025 05:15 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में राजस्थान से आए एक पर्यटक समूह पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कश्मीर के आईजीपी ने चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला घाटी में लौट रही शांति और बढ़ते पर्यटन से पाकिस्तान और आतंकी संगठनों की बौखलाहट का नतीजा हो सकता है। यह हमला अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले और प्रधानमंत्री मोदी की जेद्दा यात्रा के समय हुआ है, जिसे कश्मीर में अशांति फैलाने और वैश्विक ध्यान खींचने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।