Covid की Booster Dose लगाने को लेकर Kashimir में क्या हो रखी है तैयारी? | Hindi
ABP Live | 10 Jan 2022 11:31 AM (IST)
देश में कोरोना के मामले बढ़कर एक लाख 80 हजार के करीब पहुंच गए हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि आज से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ साथ बुजुर्गों को भी precautions dose लगाने का काम शुरू हो रहा है.