Karur Stampede: Vijay की रैली में भगदड़, 39 की मौत, 50 घायल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 07:10 AM (IST)
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, सीएम योगी आदित्यनाथ और मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी अध्यक्षता एक रिटायर्ड जज करेंगे. सीएम स्टालिन ने यह भी बताया कि विजय के देरी से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ती गई, जो भगदड़ की एक वजह बनी. विजय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया और कहा, "मेरा दिल टूट गया है। मैं असहनीय, अवर्णाणीय दर्द और शोक में इस वक्त तड़प रहा हूँ जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है." केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री स्टालिन हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो चुके हैं.