Karol Bagh Fire: Vishal Mega Mart अग्निकांड में 25 साल के युवक की मौत | Delhi | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 10:06 AM (IST)
दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई है. यह आग बीती शाम करीब 6:30 बजे मार्ट की पहली मंजिल पर लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और स्टोर के अंदर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार 14 घंटे से अधिक समय से जारी हैं, लेकिन अभी तक इसे पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका है. मौके पर दमकल की 15 से 18 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं. आग बुझाने में सबसे बड़ी चुनौती मार्ट में खिड़कियों का न होना और एंट्री-एग्जिट का एक ही रास्ता होना है, जिसके चलते दमकल कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि आग बेसमेंट से सेकंड फ्लोर तक काबू पा ली गई है, लेकिन तीसरी मंजिल पर तेल और घी का स्टोर होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है. तीसरी मंजिल पर कूलिंग का काम जारी है. इस अग्निकांड में एक 25 साल के युवक की मौत की खबर आई है. फायर विभाग ने मृतक का नाम धीरेंद्र प्रताप सिंह बताया है. यह युवक आग लगने के दौरान लिफ्ट में फंस गया था.