Karol Bagh Fire: विशाल Mega Mart में 2 की मौत, आग बुझाने का काम जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 02:34 PM (IST)
राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई है। इस अग्निकांड में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इमारत की चौथी मंजिल पर तेल और रिफाइन का बड़ा स्टोर रूम था, जिसमें आग लगी हुई है। आग बुझाने का काम लगातार जारी है और दीवारों को तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। तीसरे फ्लोर पर कूलिंग के काम के दौरान फायर कर्मियों को एक और शव मिला, जिसके बाद मृतकों की संख्या दो हो गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। मृतकों में से एक की पहचान धीरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है, जो लिफ्ट में फंस गया था। उनके परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने लगातार फायर डिपार्टमेंट और विशाल मेगा मार्ट के कंट्रोल रूम में फोन किया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया और लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई। आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।