Karol Bagh Building Collapse:दिल्ली के करोलबाग के पास बड़ा हादसा, बापा नगर में घर का एक हिस्सा गिरा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Sep 2024 12:00 PM (IST)
ABP News: दिल्ली के करोलबाग के पास बड़ा हादसा, बापा नगर में घर का एक हिस्सा गिरा और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की खबर, फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी दिल्ली में करोलबाग के बापा नगर में एक तीन मंजिला मकान गिरने की खबर है. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ की टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. बताया जा रहा है हादसे के वक्त इस मकान के अंदर 20 से अधिक लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा मकान ध्वस्त हो गया. इससे आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंची है.