Karnataka Reservation: कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर राज्यसभा में भारी हंगामा | ABP NEWS
कर्नाटक आरक्षण मुद्दे पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, भाजपा ने उठाया संवैधानिक बदलाव का मामला...कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर राज्यसभा में बवाल मच गया...यह विवाद तब शुरू हुआ जब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की उस कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने मुस्लिम आरक्षण के लिए संवैधानिक बदलाव की बात कही थी। रिजिजू के इस बयान के बाद राज्यसभा में तीखी बहस छिड़ गई...कर्नाटक सरकार ने सरकारी टेंडरों में मुस्लिम ठेकेदारों को चार प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है, जो भाजपा के लिए विवाद का कारण बन गया है...भाजपा का आरोप है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं और संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है...भाजपा ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे से इस मामले पर सफाई की मांग की...भाजपा के नेताओं का कहना है कि यह निर्णय संविधान के खिलाफ है और इसके परिणामस्वरूप सामाजिक समरसता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।